राजनांदगांव : आबकारी विभाग की कड़ी कार्रवाई

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

राजनांदगांव 16 अप्रैल 2025।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार धर-पकड़ अभियान चलाकर अवैध शराब विक्रेताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। सहायक आयुक्त आबकारी श्री यदुनंदन राठौर ने बताया कि आबकारी उप निरीक्षक वृत्त राजनांदगाव ग्रामीण श्रीमती तुलेश्वरी देवांगन, मुख्य आरक्षक श्री मिलाप मण्डावी, श्री किशोरी कोर्राम, श्री दीपक सिन्हा द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत गवालिंडिह नाला के पास अज्ञात 40 बल्क लीटर हाथ भट्ठी कच्ची शराब एवं निर्माण सामग्री, पाईप, झुकनी सहित अन्य सामग्री जप्त किया गया। आबकारी उप निरीक्षक वृत्त डोंगरगढ़ श्री अनिल सिंह, आबकारी मुख्य आरक्षक श्री लाल सिंह राजपूत, श्री भोजराज उइके द्वारा ग्राम बेलगांव में मुकेश कुमार कब्जे से देशी मदिरा प्लेन 15 पाव मात्रा कुल 2700 बल्क लीटर एवं ग्राम पलांदूर में मंथिर भारती के कब्जे से विदेशी मदिरा 17 पाव मात्रा कुल 3.060 बल्क लीटर आबकारी अधिनियम के तहत जप्त किया गया। इसी तरह आबकारी उप निरीक्षक वृत्त चिचोला श्री राजकुमार $कुर्रे एवं श्री मनीष रजक, श्री अनिल सिन्हा द्वारा ग्राम बूचाटोला से मासूल मार्ग पर गुमान सिंह के कब्जे से महाराष्ट्र राज्य निर्मित देशी मदिरा संत्री 20 नग पाव कुल 3.600 बल्क लीटर अवैध रूप से दो पहिया वाहन हीरो एचएफ डीलक्स मोटर साइकिल पर परिवहन करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई की गई। अवैध मदिरा विक्रय की रोकथाम हेतु होटल ढाबों एवं मदिरा दुकानों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सहायक आयुक्त आबकारी द्वारा सभी वृत्त प्रभारियों को होटल-ढाबों की नियमित जांच और अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *