समाजसेवी डॉ. रुबीना अल्वी पहुंची प्रेस क्लब
डिजिटल लायब्रेरी सहित प्रेस सदन का किया अवलोकन, विद्यार्थियों से की चर्चा


डोंगरगांव: जिले की प्रसिद्ध उद्यमी तथा समाजसेवी डॉ. रुबीना अल्वी गुरुवार को प्रेस क्लब डोंगरगांव में सौजन्य भेंट के लिए पहुंची। यहां उन्होंने ने क्लब के द्वारा संचालित डिजिटल लायब्रेरी, अध्ययनशाला, पुस्तकालय एवं प्रस्तावित डिजिटल क्लास रूम सहित प्रेस क्लब के द्वारा संचालित निःशुल्क सुविधाओं एवं योजनाओं के संदर्भ में विस्तार से चर्चा की। श्रीमती अल्वी ने क्लब के द्वारा चलाए जा रहे निःशुल्क अध्ययन शाला व डिजिटल लायब्रेरी की सुविधा का लाभ उठा रहे विद्यार्थियों से चर्चा कर क्लब के द्वारा मिल रही सुविधाओं तथा विद्यार्थियों के अध्ययन विशेष रूप से प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे परीक्षार्थियों को सफलता के गुर सिखाए। बता दें कि प्रेस क्लब द्वारा डोंगरगांव व सीमावर्ती जिले के विद्यार्थियों तथा प्रतिभागी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए प्रेस क्लब भवन में ही संचालित निःशुल्क वातानुकूलित डिजिटल लायब्रेरी स्टडी पॉइंट सहित अन्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराए जा रहे है। साथ ही विषय विशेषज्ञों तथा वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा मार्गदर्शन क्लास संचालित किया जा रहा है। वहीं निकट भविष्य में प्रदेश व देश की प्रसिद्ध कोचिंग क्लासेस की सुविधा निःशुल्क ऑनलाइन मोड पर देने की सुविधा प्रस्तावित है।
प्रेस क्लब की अभिनव पहल : प्रेस क्लब डोंगरगांव पहुंची डॉ. श्रीमती अल्वी ने क्लब के पदाधिकारियों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यहां बच्चों के कॉम्पीटिट्यू एग्जाम की तैयारी के लिए निःशुल्क लायब्रेरी, स्टडी रूम जैसी अन्य सुविधाएं युवाओं को आगे ले जाने के लिए महत्वपूर्ण सिद्ध होगी। उन्होंने क्लब के सदस्यों द्वारा समाज खास तौर पर युवाओं को आगे बढ़ाने की सोच के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस दौरान पूर्व पार्षद व समाजसेवी सिद्दीक बड़गुजर, संरक्षक बालकृष्ण सिन्हा, अध्यक्ष प्रेम गोस्वामी, सचिव दिवाकर सोनी, कोषाध्यक्ष राज्ज राणा, उपाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, महेंद्र लेंझारे, घनश्याम साव, देवेंद्र गुप्ता, टिंकू देवांगन, प्रकाश गुप्ता, टुम्मान साहू सहित विद्यार्थियों में नमन दवे, मुन्नू दास, पिंटू दास, टेमन सलामे, रामावतार देवांगन, शिवा निर्मलकर आदि उपस्थित रहे।