फलों के राजा के मिठास में डूबेगी दिल्ली, ‘भारत आम महोत्सव’ में आम के 300 प्रजातियों से सजेंगे स्टॉल, जानें लोकेशन

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

आकांक्षा दीक्षित/दिल्ली: जब बात अपनी च्वाइस की हो तो फलों के बारे में जरूर पूछा जाता है. ऐसे में ज्यादातर लोगों का जवाब आम होता है. यह फल लोगों के लिए खास भी होता है. इस फल को हर कोई बहुत शौक से खाता है, अब वह चाहे बच्चा हो, बूढ़ा हो या जवान हो सबसे बड़ी बात यह है कि आम चाहे कोई भी हो और कहीं का भी हो, मीठे-मीठे आम सबको खूब भाते हैं. ऐसे में अगर आप भी आम प्रेमी हैं तो ये खबर आपके लिए खुशखबरी साबित हो सकती है. क्योंकि दिल्ली में एक बार फिर लगने जा रहा है ‘भारत आम महोत्सव’. चलिए जानते हैं कि यह महोत्सव कब और कहां लगने जा रहा है.

दरअसल, ये 17वां आम महोत्सव नई दिल्ली के तालकटोरा इनडोर स्टेडियम में 30 जुलाई 2024 को आयोजित किया जाएगा. इस महत्वपूर्ण आयोजन का नेतृत्व रमेश अवस्थी, संसद सदस्य, कानपुर द्वारा किया जा रहा है. इस महोत्सव में आम प्रेमियों के लिए कई आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

300 तरीके के आएंगे आम
इस फेस्टिवल की खास बात यह है कि यहां पर एक दो तरह के नहीं बल्कि 300 तरीके के अलग-अलग आम लाए गए हैं. कुछ आम ऐसे हैं, जिन्हें क्रॉस ब्रीड करके बनाया गया है तो कुछ ऐसे आम हैं, जिनके आकार को आप सोच भी नहीं सकते हैं. अब बाजार में तो 4 से 5 तरह के आम ने ही लोगों के दिलों पर राज कर रखा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आम की 3000 से ज्यादा प्रजातियां होती है, इन्हीं में से कुछ प्रजातियां इस फेस्टिवल का भी हिस्सा बनेंगे.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *