राजनांदगांव : सुरगी सड़क निर्माण में हो रही देरी पर कांग्रेस द्वारा आंदोलन किये जाने की धमकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद राजनांदगॉव एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसूदन यादव ने इसे मुद्दाविहीन कांग्रेस पार्टी की गीदड़भभकी करार दिया है। उन्होंने कहा है कि सुरगी सड़क निर्माण के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी एवं भूपेश बघेल ने हमेशा जनता को केवल भरमाने का काम किया है जबकि भाजपा पार्टी और डा0 रमन ने इस सड़क के पुनर्निर्माण का वायदा निभाया है। भाजपा नेता मधुसूदन ने जनता को यह स्मरण कराते हुए कहा है कि गत विधानसभा चुनाव के पहले राजनांदगॉव विधायक डा0 रमन सिंह ने ही क्षेत्र की जनता से यह वादा किया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सुरगी सड़क की दशा सुधारी जायेगी, और उन्होंने सरकार बनते ही अपना वादा निभाते हुए सुरगी हरदी सड़क पुनर्निर्माण हेतु फंड दिलवाया और अधिकारियों को तुरंत निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया है। वर्तमान में इस सड़क के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की समय सीमा मार्च 2025 निर्धारित है और थोड़ा ही निर्माण कार्य शेष बचा है, जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाली जनता का लगभग 80 प्रतिशत सफर सुगम हो चुका है।शेष निर्माण कार्य को भी समयावधि के पहले ही की पूर्ण कराने का प्रयास शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जिसमें स्थानीय जनता का सहयोग अपेक्षित है। पूर्व सांसद ने क्षेत्रीय निवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सुरगी सड़क निर्माण में विलंब के नाम पर कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही स्वार्थ की राजनीति को पहचाने और बहकावे में आने से बचें क्योंकि अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही विगत पॉच सालों से अवरूद्ध विकास एवं निर्माण कार्यो को डबल इंजन की भाजपा सरकार में पुनः गति प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। पूर्व सांसद ने सुरगी सड़क के निर्माण पर पूर्ववर्ती कांग्रेस शासन में की गई ओछी राजनीति का इतिहास स्मरण दिलाते हुए कहा है कि तब तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 22 नवंबर 2022 को ग्राम सुरगी में आयोजित मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम में हरदी से सुरगी तक सड़क निर्माण की घोषणा की थी और लोक निर्माण विभाग द्वारा तत्संबंध में लगभग 18 करोड़ 10 लाख रुपए का प्राक्कलन विभागीय स्तर पर तैयार कर स्वीकृति हेतु उच्च कार्यालय को भी भेजा गया था, किन्तु 01 वर्ष के लंबे इंतजार के बाद भी सड़क निर्माण हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी नहीं की गई थी , जिसके कारण आवागमन के दौरान जनता को जानलेवा परेशानियों का सामना करना पड़ता था, आये दिन गंभीर दुर्घटनाएॅ होती रहती थी, जिनमें ग्राम कोटराभाठा के रहवासी अनुज साहू की दर्दनाक मौत भी हो गई थी। प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधु ने शहर के कांग्रेसी नेताओं से पूछा है कि की उन दिनों जब कांग्रेस पार्टी एवं भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र से सौतेला व्यवहार किया जा रहा था और सुनियोजित षड्यंत्र के तहत सुरगी हरदी सड़क निर्माण सहित राजनांदगांव विधानसभा क्षेत्र के अन्य सभी विकास एवं निर्माण कार्यों को दुर्भावनापूर्वक बाधित किया जा रहा था, तब शहर के कांग्रेसी नेता अपनी ऑखें मूंद कर मौन क्यो बैठे थे ? क्या आज ही उनकी कुंभकरणी निद्रा भंग हुई है और आज ही उनका मौन व्रत टूटा है ?
