नगर में कल निकलेगी भगवान चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा
हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर साकेतधाम में महाआरती के साथ होगा विसर्जन
डोंगरगांव : नगर में कल शनिवार को गत वर्षानुसार इस वर्ष भी सावन के अवसर भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर की पालकी यात्रा निकाली जायेगी। यह यात्रा संगीतमय यात्रा दोपहर एक बजे से किलापारा स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर सदर लाईन, चंडी मंदिर, हंडी पसरा शिवालय, संजय चौक, श्रीराम द्वार से होते हुए साकेतधाम परिसर पहुंचेगी जहां महाआरती और प्रसादी वितरण के साथ विसर्जित होगी।
आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि, पालकी यात्रा में राजनांदगाँव के भजन गायक अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। तथा भक्तो को भारतीय परिधान सम्मलित होने का आग्रह किया है। आयोजकों द्वारा महाकाल भक्तों को नशापान के बगैर एवं हिन्दू परिधान में सम्मिलित होने की अपील की गई है।
डोगरगांव से देवेंद्र देवांगन की रिपोर्ट