राजनांदगांव | बसंतपुर पुलिस ने मोहारा देसी शराब दुकान के मैनेजर को गिरफ्तार किया है। आरोपी मैनेजर कोचियों को बड़ी मात्रा में शराब उपलब्ध करा रहा था। जिसकी पुष्टि के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है।
बसंतपुर पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को दुर्गा चौक से कोचिया नंदलाल ढीमर को गिरफ्तार किया गया। जिसके पास से 249 पाव देशी शराब जब्त की गई। जांच में समाने आया कि कोचिया नंदलाल को मोहारा शराब दुकान का मैनेजर परमानंद उर्फ पिंटू साहू शराब उपलब्ध करा रहा था। प्रति व्यक्ति बिक्री की लिमिट तय होने के बाद भी डिमांड के मुताबिक कोचिया को शराब मिल रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मैनेजर परमानंद उर्फ पिंटू को गिरफ्तार किया है।