चोरी के मामले मे थाना डोंगरगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,

0 minutes, 4 seconds Read
Spread the love

👉 चोरी के मामले मे थाना डोंगरगांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता ,
👉 रात्रि के सन्नाटे मे किया था महंगे 06 नग मोबाईल की चोरी ,
👉 06 नग मोबाईल व घटना मे प्रयुक्त मो0सा0 सहित किया गिर0
👉 चोरी की योजना मे तीनो आरोपीगणों की प्रमुख भुमिका रही , एवं एक राय होकर दिया घटना को अंजाम
👉 आरोपियों के द्वारा जुर्म कबुल कर मोबाईल 06 नग कीमती – 33,000/- एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल क्र0 CG08AY7527 कीमती 30,000/-रूपये कुल जुमला कीमती रकम 63,000/- रूपये को किया जप्त
थाना डोंगरगांव – दिनांक 11.08.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व थाना क्षेत्र के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री, चोरी एंव अन्य संदिग्ध गतिविधियो पर पैनी नजर रखी जा रही है इसी दरमियान दिनांक 27.05.2024 को उमरवाही से शरीफ खान ने अपने मोबाईल दुकान उमरवाही से मोबाईल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमे थाना प्रभारी उपेन्द्र कुमार के द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपी की सुराग खोजते हुये पता साजी मे लग गया एवं थाना डोंगरगांव मे गठित पुलिस टीम की स्वयं नेतृत्व करते हुये विवेचना के दौरान मुखबीर सुचना मिला कि ग्राम चिलमगोटा के कुछ लड़के चिलमगोटा व रेंगाडबरी मे मोबाईल बेचने के लिये ग्राहक तलाश रहे है कि सुचना पर मौके पर पहूंच कर सुचना की तस्दीक किया 03 लड़के मौके पर ग्राहक तलाशते हुये मिला , जिसे पकड़ कर मोबाईल के संबंध मे पुछताछ किया ,जिन्होने ग्राम उमरवाही बस स्टैण्ड के पास लगे भारतीय मोबाईल दुकान मे लगे सीट को हथौड़ी से तोड़कर अंदर प्रवेश कर दुकान के रेक मे रखे मोबाईल 07 नग को चोरी करना एवं आपस मे दो-दो मोबाईल को तीनो लोगों मे बटवारा करना एवं एक मोबाईल जो खराब था को उमरवाही मे घटना स्थल के पास तालाब के गहरे पानी मे फेंक देना बताये एवं घटना कारित करना स्वीकार किया , तब आरोपिगणों का पृथक –पृथक मेमोरण्डम कथन लिया गया जिसका फोटोग्राफी एवं विडियोंग्राफी कराया गया है । एवं आरोपिगणों के द्वारा चोरी के मोबाईल को पेश करने पर मोबाईल 06 नग कीमती – 33,000/- एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल क्र0 CG08AY7527 कीमती 30,000/-रूपये कुल जुमला कीमती रकम 63,000/- रूपये को जप्त कर समक्ष गवाहान के मुता0 जप्ती पत्रक के जप्त किया , गया । आरोपिगणों 1. टेमन लाल साहू पिता रामखिलावन साहू, ,उम्र- 19 साल, 2. थनवार साहू पिता सुपालसिंह साहू, उम्र- 25 साल, 3. महेश्वर ऊर्फ मानस पिता राम कुमार , उम्र- 19 साल, सभी साकिनाना – ग्राम चिलमगोटा , थाना मंगचुवा , जिला बालोद ,छ0ग0 को दिनांक 10.08.2024 को क्रमश: 17:50 बजे , 18:00 बजे , 18:10 बजे गिर0 किया गया है । गिर0 की पुर्व सुचना आरोपी को एवं गिर0 की सुचना उनके परिजनों को दी गई है । जुर्म अजामनतीय होने व प्रकरण मे विवेचना अपुर्ण होने से मान0 न्यायालय ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है । उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी के नेतृत्व मे सउनि देवकुमार रावटे , प्र0आर0 693 भुपेन्द्र कुमार , आर0 1507 राकेश कुमार साहू की विशेष भुमिका है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *