छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में एक बैंक के मैनेजर की मनमानी से दर्जनों गांव के ग्रामीण परेशान है। ब्लॉक मुख्यालय डोगरगांव के समीपस्थ ग्राम कोकपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का शाखा संचालित किया जाता है। इन दिनों कोकपुर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के मैनेजर की मनमानी से लोगों ने नाराजगी है। ग्रामीण, कोकपुर शाखा के मैनेजर को हटाने की मांग कर रहे है।
दरअसल, ग्रामीणों का आरोप है कि छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक का शाखा के कोकपुर शाखा में एक साल से कार्यरत शाखा प्रबंधक द्वारा ग्राहकों से दुर्व्यवहार किया जाता है। उनके द्वारा महिलाओं को कहा जाता है कि काम धाम नहीं रहता है, बैंक में टाइम पास करने आते है, ऐसा कहकर भगा दिया जाता है। कि, बैंक में आए दिन लिंक फेल बताकर लेनदेन बंद कर दिया जाता है। जिससे दूर दराज से अपने कार्यों को छोड़कर बैंक आने वाले खाताधारकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। बैंक कर्मी के द्वारा सुबह 11 बजे बैंक खोलकर 12 बजे तक कार्य किया जाता है और 3 बजे लेनदेन बंद कर दिया जाता है।
ग्रामीणों की शिकायत ने यह भी बताया गया है ग्रामीणों के साथ अन्याय का परिचय देता है। बैंक के इस रवैये से खाता धारक छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक कोकपुर से खाता बंद कर आई सी आई सी आई बैंक आसरा में खाता खोलने के लिए विवश हो रहे है।
कोकपुर ,आसरा, बम्हणी भाटा, जंतर, सागीन कछार एवं आसपास के गांव के समस्त छोटे बड़े व्यापारी, बड़े किसान, बैंक के रवैये से परेशान होकर खाता बंद कर आई सी आई सी आई बैंक आसरा मे खाता संचालन करने के लिए विवश हो रहे है। बता दें कि, आसरा, कोकपुर और जंतर के मितानिन दीदी और ग्रामीणों शिकायत पत्र तैयार कर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक व कलेक्टर महोदय से कोकपुर बैंक के मैनेजर को वहां से हटाने की मांग करने वाले है।