सूर्यकुमार देते हैं आजादी, वो गेंदबाजों के कप्तान हैं… ऑलराउंडर ने दिल खोलकर की तारीफ

0 minutes, 4 seconds Read
Spread the love

पल्लेकल. सूर्यकुमार यादव गेंदबाजों के कप्तान हैं क्योंकि वह उन्हें अपनी रणनीति के अनुसार चलने की आजादी देते हैं. श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में दो विकेट लेकर भारत की वापसी करने वाले ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने यह बात कही. उन्होंने साथ ही कहा कि श्रीलंका के खिलाफ वर्तमान सीरीज में भारतीय टीम बल्लेबाजी में अधिकतम संयोजन आजमाने की कोशिश करेगी.

नवनियुक्त कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मैच में 43 रन से हराया. अक्षर पटेल ने मैच के बाद कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज में सूर्या भाई (कप्तान) के साथ खेला था. मैं जानता था कि वह गेंदबाजों के कप्तान हैं. वह आपको अपनी रणनीति पर अमल करने की पूरी छूट देते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘जब भी आपकी गेंद पर शॉट लगता है तो वह आपके पास आकर कहते हैं कि यह अच्छी गेंद थी. वह आपको सलाह देते रहते हैं. एक खिलाड़ी के रूप में मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं.’ अक्षर पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार की कप्तानी में खेले थे. भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीती थी. उन्होंने कहा, ‘मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैच की सीरीज में भी उनकी कप्तानी में खेला था और इसलिए आज जब मैं खेल रहा था तो मुझे ज्यादा अंतर महसूस नहीं हुआ. वह हमेशा गेंदबाजों का हौसला बढ़ाते रहते हैं.’

भारत ने टी20 विश्व कप में ऋषभ पंत को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में वह सूर्यकुमार के बाद चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे. अक्षर ने कहा कि बल्लेबाजी क्रम इस तरह से तैयार किया गया था जिससे टीम दाएं हाथ और बाएं हाथ के बल्लेबाजों के संयोजन का अधिकतम उपयोग कर सके.

urn:uuid:ad3bedc7-ee00-4894-9b0a-ff1468cb239f

उन्होंने कहा, ‘हमारे टीम में बाएं हाथ से चार और दाएं हाथ के भी चार बल्लेबाज हैं. अगर क्रीज पर बाएं और दाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन रहता है तो फिर गेंदबाजों के लिए अपनी लाइन और लेंथ बनाए रखना मुश्किल होता है.’ अक्षर ने कहा, ‘अगर आपके पास विकल्प हैं तो फिर उनका उपयोग क्यों नहीं किया जाए. आप विरोधी टीम के गेंदबाजी विकल्पों के आधार पर भी बल्लेबाजी क्रम में बदलाव कर सकते हैं.’

अक्षर पटेल ने कहा कि मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में नए कोचिंग स्टाफ के आने से बहुत बदलाव नहीं होगा. उन्होंने कहा, ‘मैं 10 साल से खेल रहा हूं. मैं विभिन्न कोच और कप्तान के रहते हुए खेला हूं. मुझे नहीं लगता की टीम में बहुत अधिक बदलाव होगा.’

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *