वैज्ञानिक सोच से बौद्धिक विकास संभव – पात्रे जी

डोंगरगाँव । सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डोंगरगाँव में 23 अगस्त 2024 को विज्ञान मेला का आयोजन किया गया । वैज्ञानिक सोच और शैक्षणिक क्षेत्र में नवाचार को प्रेरित करने वाली अग्रणी विद्यालय सरस्वती शिशु मंदिर में विज्ञान मेला के तहत् अध्ययनरत् कक्षा चतुर्थ से द्वादश तक के भैया-बहिन प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित हुए। विज्ञान मेला में विज्ञान विभाग के श्री केशव पटेल जी के मार्गदर्शन में विज्ञान प्रदर्शनी, मॉडल, विज्ञान प्रश्नोत्तरी, पत्रवाचन, विज्ञान प्रयोग गतिविधियाँ कराई गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आर.एल. पात्रे जी विकासखंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा माँ सरस्वती का पूजन एवं वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं निर्णायक श्री नेमूदास, हेमा साहू, काजल पटेल, राजेश्वरी देशमुख, मोनिका पटेल, शांति निर्मलकर, अनमोल, कौशल्या, चंद्रिका दीदी द्वारा विज्ञान मॉडल, प्रश्नमंच, पत्रवाचन का अवलोकन कर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्रदान किया गया । विद्यालय के संरक्षक श्री दिनेश गांधी एवं संस्था के प्राचार्य श्री जितेन्द्र वैष्णव के द्वारा समस्त प्रतिभागी भैया-बहिनों को उनकी उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएँ दी गई । कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री हृदय राम पटेल, सोहन यदु, युगल किशोर ठाकुर सहित समस्त आचार्य दीदीयों का सहयोग सराहनीय रहा । उक्त जानकारी आचार्य श्री टिकेश्वर जी द्वारा प्रदान किया गया ।