दौड़ में तेजल साहू रही प्रथम
संकुल स्तरीय खेल में आसरा का रहा दबदबा
डोंगरगांव : समीपस्थ ग्राम खुज्जी में 2 दिवसीय संकुल स्तरीय बौद्धिक एवं खेल प्रतियोगिता का शानदार समापन 11 अगस्त को हो गया हैं। सरस्वती शिशु मंदिर द्वारा आयोजित इस संकुल स्तरीय खेल में अलग अलग विधाओं में आसरा, अर्जुनी,मोहड़, आमगांव,खुज्जी, टेडसरा, तुमड़ीबोड, स्कूल के प्रतिभागी बच्चे शामिल हुए थे और सबो ने अपने खेल कौशल से दर्शकों का दिल जीत लिया। वही सरस्वती शिशु मंदिर आसरा की छात्रा तेजल साहू 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर रही। वही सरस्वती शिशु मंदिर आसरा बालक वर्ग खो खो में प्रथम,कबड्डी में द्वितीय,रंगोली में हर्षा कंवर प्रथम,गीता पाठ में सोहम साहू प्रथम,मूर्तिकला में कान्हा प्रथम,200 मीटर दौड़ में संदीप एवं दीपिका प्रथम, ऊंची कूद में वेदांत द्वितीय, लम्बी कूद में दानेश्वर द्वितीय,वही फुगड़ी में सिद्धि द्वितीय,ऊंची कूद में मुनेश प्रथम,कुर्सी दौड़ में जागेश द्वितीय स्थान पर रहे । खेल प्रशिक्षक आचार्य पालन दास साहू का योगदान काफी महत्वपूर्ण रहा। उनकी इस सफलता पर शाला के प्रधानाचार्य भगवानदास साहू एवं शाला परिवार तथा परिजनों ने बधाई दिया है ।