पंचू राम साहू का मलेशिया एवम मालद्वीप में सम्मान
डोंगरगांव – एस बी आई लाईफ इंश्योरेंस के बीमा सलाहकार पं चू राम साहू को JOTC अवार्ड से सम्मानित किया गया उक्त सम्मान मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर मे आयोजित संमेलन मे एस बी आई लाईफ के सी ई ओ व एम डी अमित झिंगरान, जोन डायरेक्टर आर. पांडियन एवम रीजनल डायरेक्टर योगेश शर्मा ने किया । इस अवसर पर ट्रेनिंग के दरम्यान बालीवुड के प्रख्यात अभिनेता बोमन ईरानी द्वारा विशेष मार्ग दर्शन प्रदान किया गया। इसके पहले भी जनवरी 2024 में माल द्वीप मे सम्मानित हो चुके हैं। इस प्रकार साहू जी को बीमा के क्षेत्र मे लोगों को जागरूक करने व लोगों मे भविष्य के लिए बचत की आदत डालने तथा कई परिवारों को निरंतर सुरक्षा प्रदान करने जैसी उत्कृष्ठ सेवा के लिए विशेष ट्रेनिंग और सम्मान के लिए एक ही वर्ष मे दो बार विदेशी धरती पर सम्मान पाने का गौरव प्राप्त हुआ । उक्त कार्यक्रम मे चयन तथा लगातार विगत वर्षों से आर. डी. क्लब मेम्बर होने के कारण साहू जी ने अपने सभी ग्राहकों के प्रति आभार व्यक्त किया । पंचू राम साहू वैसे भी निरंतर समाज सेवा में अग्रसर रहते हैं वे विगत दस वर्षों से नगर पंचायत डोंगरगांव में आधार सेवा के साथ लोक सेवा केंद्र का भी संचालन करते हैं साथ ही पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी व योग गुरु के रूप मे लोगों को अपनी निःशुल्क सेवा प्रदान कर स्वास्थ्य लाभ दे रहें हैं।