*पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज के हाथों हुआ भूमि पूजन*

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

-अमलीडीह में लाखों के विकास कार्यों की सौगात-


डोंगरगढ़ विकासखंड के अंतिम छोर में बसे ग्राम पंचायत अमलीडीह को पूर्व जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष नवाज़ भाई एवं क्षेत्रीय जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू एवं जनपद उपाध्यक्ष नरेंद्र वर्मा के द्वारा लाखों रुपए के विकास कार्यों की सौगात मिली है जिसमें विगत कई वर्षों से ग्राम में एक ही आंगनबाड़ी केंद्र होने के कारण आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की मांग किया जा रहा था जिसकी सौगात प्रदान कर आज नवीन आंगनबाड़ी भवन निर्माण 11.80, लाख रु की भूमि पूजन किया गया साथ ही ग्राम पंचायत भवन की स्थिति जर्जर होने के कारण नवीन पंचायत भवन निर्माण हेतु 18 .54लाख रु की आज भूमि पूजन किया और ग्राम वासियों द्वारा ग्राम पंचायत आमलीडीह के हृदय स्थल में निर्मित प्राचीन राम मंदिर को नया रूप देने नवीन राम मंदिर निर्माण करने की मांग की गई थी जिसकीआज प्रभु श्री राम जी की कृपा से 4.95 लाख रु की स्वीकृति प्रदान कर नवीन राम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्य किया गया इसी तरह ग्राम पंचायत आमलीडीह मे लाखों रुपए की विकास कार्यों की सौगात मिली भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व जिला सहकारी केंद्रीय बैंक अध्यक्ष नवाज़ भाई , साथ में जिला पंचायत सदस्य प्रभा साहू नरेंद्र वर्मा जनपद उपाध्यक्ष डोंगरगढ़ डोंगरगढ़ शहर ब्लॉक अध्यक्ष विजय राज सिंह जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष संदीप गहरवार रविवार बाघमारे ग्राम सरपंच ओम बाई कंवर ,लीलाराम कंवर प्रतिनिधि, लोकेश वर्मा युवा कांग्रेस परमेश्वर साहू नीतू नितेश्वरी उपसरपंच बहुरा बाई निषाद संगीता कंवर सावित्रीबाई उमाबाई कैलो बाई किरण बाई, कुंती बाई संतोषी बाई रेखा लाल सिंह ग्राम प्रमुख वेदराम पटेल पवन साहू रघुनाथ सिंह हज्जूराम साहू सुखलाल , जीवन प्रसाद राधेलाल सिन्हा सोनसाय,राम जी , बिरेंद ,घनश्याम ,राजेश सिन्हा,रमेश साहु जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधी एवं बड़ी संख्या में समस्त ग्राम वासियों की उपस्थित रहे

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *