डोंगरगांव — छ.ग.प्रदेश कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी राजनांदगांव के आदेश पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा आज जिला कांग्रेस कमेटी से नियुक्त प्रभारी रमेश खंडेलवार ,नरेश शुक्ला और ब्लॉक अध्यक्ष चेतन साहू की अगुवाई में गौ सत्याग्रह के लिए कांग्रेसी सड़क में भटकते मवेशियों के साथ एसडीएम कार्यालय तक पहुंचे।
गौ वंश की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए गौ धन योजना लागू करने की मांग के लिए कांग्रेसियों ने अनुविभागीय अधिकारी को ज्ञापन दिया।
सड़को पर घूमते मवेशियों को दफ्तर में कराया प्रवेश
कांग्रेस के इस आयोजन की सूचना लगते ही पहले ही एसडीएम कार्यालय के गेट पर ताला लगा दिया गया था और पुलिस बल की तैनाती की गई थी किंतु कांग्रेसी पुलिस बल के सामने अपने साथ मवेशियों को कार्यालय में प्रवेश कराने में सफल रहे।प्रवक्ता मीडिया प्रभारी रवि शुक्ला ने विधायक दलेश्वर साहू के कुशल रणनीति व मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम को सफल बताया।इस आयोजन में कांग्रेस पार्टी के सभी विंग के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिनमे मुख्य रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा निषाद,जनपद अध्यक्ष टिकेश साहू,ललित लोढ़ा,सुयश नाहटा, विरेंद्र बोरकर,गणेश साहू,रेवाराम साहू,संजय मुटकूरे,वारेन साहू,देवेंद्र साहू,कमल किशोर वैष्णव,संतोष ठाकुर,संध्या साहू,जमुना साहू,कमलेश साहू,सद्दाम खत्री,कृतलाल साहू,महेंद्र वैष्णव,सोनुराम साहू,सुंदर लाल साहू,चितेश कुमार,शिवकुमार साहू,संतोष साहू,डेरहा राम साहू,सोमन साहू,अरुणा देवांगन,वैशाली बोरकर,कुंभदास जोशी,संदीप रत्नाकर,प्रदीप रत्नाकर,विष्णु सोनी,प्रियंक जैन,राकेश साहू,रितेश राजपूत,शशांक खोबरागढे,रोशन पटेल,हेमनारायण साहू,मोहनीश साहू केवलराम सोनकर,गोपी नेताम,विक्रम सिंह,टेकचंद ठाकुर,रमेश्वर दास,ईश्वर लाटिया,नियाजुद्दीन सोलंकी,राहुल कुमार,देवेंद्र राम साहू,रामकुमार वैष्णव,लक्ष्मीनारायण साहू,जितेंद्र चुनारकर,मुरली निषाद,हामेश साहू,पूनमचंद साहू,कुलेश्वर साहू, सहित अन्यजन शामिल हुए।