*राजनांदगाँव*… सावन के पवित्र माह में शहर के माँ पाताल भैरवी प्रांगण में स्थापित एशिया के सबसे ऊंचे 120 फ़ीट शिवलिंग का महाअभिषेक किया गया।
इस विशालकाय शिवलिंग के अभिषेक के लिए भिलाई से 500 फ़ीट ऊंचाई तक जाने वाली क्रेन बुलवाई गई।
जो कलश को क्रेन की सहायता से शिवलिंग के सबसे ऊपरी सतह तक पहुंचाकर महाअभिषेक कर सके।
शाम 6 बजे से शुरू हुए इस महाअभिषेक में पहले ढाई हजार लीटर पानी से महा अभिषेक किया गया, फिर 6 हजार लीटर दूध से अभिषेक किया गया,इस विशालकाय शिवलिंग पर पुष्प से भी अभिषेक किया गया, अंत मे शिवलिंग पर लेजर लाइटिंग के माध्य से शिव की आकृति बनाई गई, और लेजर शो किया गया।
आयोजनकर्ता द्वारा डीजे साउंड सिस्टम की व्यवस्था की गई थी, जो पूरे आयोजन के दौरान शिव के भक्तिमय गीतों के अभिषेक के दौरान बजते रहा, शिव के भक्ति गीतों पर शिव भक्त थिरकते नजर आए।
शाम 6 बजे से देर रात तक आरंभ शिवलिंग के महाअभिषेक में बच्चे, बूढ़े,महिला,पुरूष सहित हजारों की संख्या में लोग इस आयोजन के साक्षी बने।
यह आयोजन राजनांदगाँव संस्कारधानी नगरी में माँ पाताल भैरवी प्रांगण में एशिया के सबसे बडे शिवलिंग का दूसरी बार महाअभिषेक किया गया।
