*अजा – अजजा संयुक्त संघर्ष मोर्चा का भारत बंद को समर्थन*

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

*➡️ 21 अगस्त बंद को लेकर मोर्चा पदाधिकारी ने ली पत्रकार वार्ता*

*राजनांदगांव ।* उच्चतम न्यायालय के एक फैसले अप्रसन्नता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने 21 अगस्त को आयोजित भारत बंद को आंदोलन को समर्थन दे दिया है। बंद के रोज सुबह 8:00 बजे से बड़ी रैली निकालने की तैयारी की जा रही है।
मोर्चा के पदाधिकारीयों ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा अनुसूचित जातियो, अनुसूचित जनजातियों के आरक्षण में क्रिमीलेयर तथा कोटे में कोटा लागू करने के असंवैधानिक निर्णय के विरूद्ध 21 अगस्त 2024 को देश व्यापी भारत बंद का आव्हान किया है। संयुक्त राजनांदगांव जिले के समस्त जिले के समस्त अनु.जाति, अनु. जनजाति समुदाय देशव्यापी भारत बंद का समर्थन करते हुए 21 अगस्त को राजनांदगांव बंद का आयोजन करेगा। जिसमें हजारो की संख्या में आंदोलनकारी शामिल हो रहे है। सर्वोच्च न्यायालय के 01 अगस्त के आरक्षण को लेकर दिए गए फैसले के विरोध में अनु. जाति, जनजाति के समुदायों में घोर असंतोष एवं आक्रोश है। इन वर्गों ने न्यायालय के फैसले को असंवैधानिक बताया तथा प्रेस का बताया कि न्यायालय का फैसला सामाजिक असमानता को बढ़ाने वाला है। समाज का मानना है कि सर्वोच्च न्यायालय ने अनु. जाति एवं आदिवासी वर्गों में उपवर्गीकरण तथा क्रीमीलेयर की अवधारणा लाकर आरक्षण को खत्म करने की दूरगामी पहल की है। सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले को लेकर अनुसूचित जाति वर्ग एवं आदिवासी समाज में भारी असंतोष और विरोध है। इस फैसले के विरोध में स्थानीय स्तर पर आदिवासी समाज एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लोग सड़को पर उतर कर रैली सभा एवं राष्ट्रीय स्तर के बंद को सफल बनाने संविधान के दायरे में रहकर पुरजोर विरोध करेगें । सर्वोच्च न्यायालय के आरक्षण विरोधी फैसलें को कानून बनाकर अथवा अध्यादेश लाकर वापस लेने सरकार पर दबाव बनाने 21 अगस्त को भारत बंद का स्थानीय अनु.जाति, जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति राजनांदगांव ने समर्थन किया है। इसके तहत प्रातः 8 बजे स्टेट हाईस्कुल के मैदान में उपस्थित समाज एक रैली के रूप में नगर भ्रमण कर घरना प्रदर्शन स्थल कलेक्ट्रेट के सम्मुख पहुचेगा रैिली मार्ग स्टेट हाईस्कूल, ईमाम चौक, कामठी लाईन, हलवाई लाईन, गूडाखूलाईन, ईमाम चौक, मानव मंदिर चौक, गुरूद्वारा चौक, डॉ. आम्बडेकर चौक, धरना-प्रदर्शन स्थल कलेक्ट्रेड के सामने रहेगा इस रैली सभा एवं प्रदर्शन में अनुसूचित जाति समाज के बौद्ध कल्याण समिति, जिला सतनामी सेवा समिति, जिला रविदास समाज सेवा समिति, छ.ग. घासी घसिया समाज राजनांदगांव, अखिल भारतीय मखियार मेहत्तर समाज राजनांदगांव, जिला गंधर्व गाड़ा समाज छत्तीसगढ़, बुद्धिष्ट पेंशनर/सीनियर सीटिजन संघ, अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ, बुद्धिष्ट शासकीय सेवक संघ, महिला सशक्तिकरण राजनांदगांव संगठन सम्मिलित रहेगें । आदिवासी समाज के सर्व आदिवासी समाज, जिला गोंड समाज, जिला गोंडवाना समाज, गोंडवाना गोंड राष्ट्रीय महिला विभाग, गोंडवाना युथ क्लब, कंवर समाज जिला राजनांदगांव, अखिल भारतीय हल्बा समाज जिला राजनांदगांव, कंडरा समाज जिला राजनांदगांव, ओडारबांध महासभा गोंड समाज, पारधी समाज राजनांदगांव, जिला उरांव समाज राजनांदगांव, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ, गोंडवाना अधिकारी कर्मचारी संघ राजनांदगांव तथा अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक डॉ.के.एल. टांडेकर सर ने उक्त जानकारी देते हुए प्रेस को संबोधित किया कि भारत बंद के तहत 21 अगस्त को राजनांदगांव को बंद किया जायेगा। इस हेतु नगर के व्यवसायी, उद्योगपति, समाजसेवी से अनुरोध किया जाता है वे अपने प्रतिष्ठान 01 दिन के लिये बंद कर सहयोग करेगें। उक्त धरना प्रदर्शन कर सभी ब्लाकों में प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जायेगा ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *