राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में 16 से 22 अगस्त तक आयोजित दिव्य कला मेला में दिव्यांग उद्यमियों के शिल्प कौशल को बढ़ावा देने के लिए एक खास प्रदर्शनी लगाई गई है। इस मेले में राजनांदगांव जिले के दिव्यांग उद्यमी ममता चंद्रवंशी और दिव्यांग ऋषि मिश्रा ने अपने हस्तकला उत्पादों का प्रदर्शन किया है। सहयोगी के रूप में यामिनी साहू, प्रीति जांगड़े, अंजलि, करण कुमार, और चैन सिंह का सराहनीय योगदान रहा हैं। इस आयोजन का उद्देश्य दिव्यांग उद्यमियों की कला और शिल्प को बढ़ावा देना और उनके हुनर को समाज के सामने लाना है।
