राजनांदगाँव :- आज राजनांदगांव कौरिनभाटा में शैंकी बग्गा (पूर्व आई.ई.एस अधिकारी) भाजपा कार्यकर्ता केे द्वारा जनदर्शन किया और जनमानस के सुख दुख और समस्याओं को सुना और उसका निवारण करने के लिए जरूरी कदम उठाया।
श्री बग्गा जी के द्वारा जनमानस को केंद्र और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाएं जैसी पीएम आवास योजना शहरी, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम स्वनिधि योजना, मुद्रा योजना, उजाला योजना, महतारी वंदन योजना, आयुष्मान भारत, पीएम जन औषधि योजना, पीएम गरीब कल्याण योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, ई श्रम कार्ड के बारे में बताया,फीडबैक लिया और उसका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
जिनके पास आयुष्मान कार्ड और श्रमिक कार्ड नहीं था उन्हें ऑनलाइन डिजिटल माध्यम से कार्ड बना दिया गया।
जनमानस की सेवा और प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार की प्रमुख योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहे हैं।