*डोगरगांव पुलिस ने दो फरार आरोपी को किया गिरफ्तार*

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

राजनांदगांव। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगांव दिलीप सिंह सिसोदिया राजनांदगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व में थाना डोंगरगांव क्षेत्रों में जुआ, शराब, चोरी के गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। इस दरम्यान दिनांक 14 अगस्त 2024 की शाम को ग्राम पदगुढा में बादराटोला रोड गजाधर साहू के घर के पास, थाना डोंगरगांव में अवैध रूप से शराब बिक्री की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना डोगरगांव में पुलिस की स्माल टीम गठित कर शराब रेड कार्यावाही किया गया, जहां रेड कार्यावाही के दौरान शराब खरीदने वाले पुलिस पार्टी को आते देखकर भाग निकले, तभी शराब के बोरियों से शराब निकालकर बिक्री कर रहे आरोपियों को भी अचानक पुलिस पार्टी भनक लगने पर शराब से भरी बोरियों को छोड़कर अंधेरा एवं बारिश का फायदा उठाकर घर की पीछे की ओर से भाग निकले एवं मौके पर बिक्री हेतु रखे शराब को छोड़ दिये जिस, मौके पर समक्ष गवाहान के सफेद रंग की प्लास्टिक की 4 बोरियों में कुल 415 नग पौवा देशी दारू संत्रा प्रीमियम डिलक्स सुपर, प्रत्येक में 180 एमएल आकोला महाराष्ट्र निर्मित कुल जुमला 74 लीटर 700 एमएल जुमला कीमती 29,050 रूपये को जप्त किया गया है। मौके पर फरार आरोपियों के खिलाफ थाना डोंगरगांव पुलिस के द्वारा अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। फरार आरोपी की पता-तलाश किया जाकर घटना के संबंध में पुछताछ करने पर जप्तशुदा शराब को स्वयं का होना एवं बिक्री करने हेतु रखना बताये एवं वैध दस्तावेज नहीं होना लिखित में देने पर दिनांक 18 अगस्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनों को दी गई है7 आरोपी का जुर्म अजमानतीय होने से ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक लाभाराम धु्रव, उनि भानुप्रताप, बिसराम वर्मा, सगनू राम की भूमिका रही।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *