*सेवा सहकारी समिति रानीतराई में सांसद प्रतिनिधि विवेक साहू द्वारा ध्वजारोहण किया गया*

0 minutes, 2 seconds Read
Spread the love

राजनांदगांव समीपस्थ सेवा सहकारी समिति रानीतराई में सांसद प्रतिनिधि विवेक साहू ने गणमान्य नागरिक की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में पूर्व संचालक सदस्य एवम् जनप्रतिनिधि सर्व श्री सरपंच राजेंद्र साहू हाई स्कूल अध्यक्ष नरेंद्र साहू पूर्व सोसायटी अध्यक्ष अशोक साहू पूर्व उपसरपंच विष्णु साहू,पूर्व संचालक नोहर साहू,पूर्व सरपंच गुलाब साहू ओमदाश साहू उत्तम साहू देवकरण साहू दया साहू ढाल साहू तोरण साहू अजय निषाद गुरुचरण साहू, उपसरपंच जितेन्द्र साहू गुप्तेश्वर साहू, थनावार साहू ध्रुव साहू घनस्याम साहू समिति प्रबंधक रवि यादव आदि उपस्थित थे। पश्चात हाई स्कूल में ध्वजारोहण अध्यक्ष के द्वारा किया गया ।इसके पूर्व गांव में प्रभात फेरी निकालकर गांव का भ्रमण किया गया। अमर शहीद अमर रहे का गगन भेदी नारा लगाया गया । प्रभातफेरी स्कूल पहुंच कर सभा के रूप में प्रणीत हुए। बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम प्रारम्भ था कि महाराजपुर के पास रानीतराई में अध्ययनरत छात्र के सड़क दुर्घटना में मौत होने की सुचना मिलते ही कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया और सभी लोग घटना स्थल पर पहुंच गए। सांसद प्रतिनिधि विवेक साहू ने शासन प्रशासन से शीघ्र कार्यवाही करने कहा गया सुरगी चौकी स्टाफ के विलंब पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया । ग्रामीणों को सांता कराया गया। तदोपरान्त स्थिति सामान्य हुई। इस घटना को लेकर आस पास के गांवों में नाराज़गी देखी जा रही है सड़क दुर्घटना से निपटने आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है घटना स्थल पर आस पास के सैकड़ों लोग इकठ्ठा हो गए। सिंघोला से लेकर रानीतराई दुर्घटना जोन में तब्दील होते जा रही है। सड़क में गाड़ी की रफ्तार मुख्य वजह मानी जा रही है वही बच्चों को भी परिवहन नियमों की जानकारी एवम् मोटर सायकल सावधानी पूर्वक चलाने प्रशिक्षण देने की जरूरत है। अन्यथा किसी भी की लापरवाही का भुगतान मां बाप व पलक को उठाना पड़ेगा


https://youtube.com/shorts/ZrglK17G7Pk?feature=shared

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *