*थाना डोगरगांव की पुलिस के व्दारा अवैध शराब की बिक्री पर रेड कार्यवाही*

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

20 पौवा देशी मदिरा प्लेन युनिक सहित एक आरोपी गिर0, 34(1)(ख) आबकारी एक्ट के तहत दर्ज अपराधथाना
डोंगरगांव :– दिनांक 20.08.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार शाह के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्रों मे जुआ , शराब , चोरी के गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही हैं
इस दरम्यान दिनांक 20.08.2024 की शाम को करियाटोला मुक्ति धाम के पास पुलिया मेू अवैध रूप से शराब बिक्री की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना डोगरगांव मे पुलिस की स्माल टीम गठित कर शराब रेड कार्यावाही किया गया र्रेड कार्यवाही मे 20 पौवा देशी मदिरा प्लेन युनिक प्रत्येक मे 180 एम एल शीलबंद भरा हुआ कुल 3.600 लीटर छ0ग निर्मित किमती 1800 रूपये बिक्री रकम 200 कुल रकम 2000/-रूपये जप्त कर आरोपी :- रूपेश पाडे पिता सुरेश पाडे उम्र 26 वर्ष साकिन अटल आवास डोंगरगांव थाना – डोंगरगांव जिला राजनांदगांव,छ0ग0 को गिर0 कर मौके पर देहाती नालसी कायम कर विवेचना मे लिया गया है वापसी पश्चात असल नंबरी अप0 दर्ज किया गया है ।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *