*ग्राम घोरदा में स्वच्छता त्यौहार के तहत स्कूली बच्चों द्वारा निकली गई स्वच्छता एवं जागरूकता रैली*

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

– जिला पंचायत सीईओ ने ग्राम घोरदा के मुख्य चौक-चौराहों में ग्रामीणों के साथ मिलकर की साफ-सफाई
– स्वच्छता तथा व्यवहार परिवर्तन के संबंध में किया गया जागरूक
– 6 दुकानदारों के द्वारा कूड़ादान नहीं रखने तथा दुकान के आसपास गंदगी पाए जाने पर 250 रूपए का लगाया गया जुर्माना
– सचिव ग्राम पंचायत को ग्राम में स्वच्छता नहीं रखने पर 500 रूपए की राशि पंचायती राज अधिनियम के तहत अर्थदंड वसूला गया
राजनांदगांव 20 अगस्त 2024 {दीपक वैष्णव } – डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत घोरदा में प्रत्येक शनिवार को नियत स्वच्छता त्यौहार के तहत अभियान चलाया गया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता एवं जागरूकता रैली निकाली गई है और लोगों को स्वछता के प्रति जागरूकता तथा व्यवहार परिवर्तन के संबंध में स्लोगन के माध्यम से रैली निकाल कर भ्रमण किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह द्वारा ग्राम घोरदा के मुख्य चौक-चौराहों में ग्रामीणों के साथ मिलकर साफ-सफाई की गई एवं सभी ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि सप्ताह में एक दिन शनिवार को अपने घर के आसपास एवं चौक-चौराहों की सफाई करें। उन्होंने कहा कि अपने ग्राम को हमेशा साफ-सफाई कर स्वच्छ रखें, जिससे अस्वच्छता से होने वाली बीमारी दूर होगी, डायरिया नहीं होगा। स्वच्छताग्राही दीदियों को सप्ताह में दो दिन शनिवार और बुधवार को कचरा संग्रहण करने के लिए प्रोत्साहित किए जाने का आग्रह किया। इस कड़ी में जिला पंचायत सीईओ द्वारा 6 दुकानदारों के द्वारा कूड़ादान नहीं रखने तथा दुकान के आसपास गंदगी पाए जाने पर 250 रूपए का जुर्माना लगाया गया और पंचायत के द्वारा चेतावनी दी गई कि भविष्य में गलती दोहराए जाने पर पुन: अर्थदंड लगाया जाएगा। सचिव ग्राम पंचायत को ग्राम में स्वच्छता नहीं रखने पर 500 रूपए की राशि पंचायती राज अधिनियम के तहत अर्थदंड वसूला गया। यह राशि स्वच्छग्राही समूह को प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाने की सलाह दी। साथ ही प्रत्येक दिवस ग्राम में निगरानी करने तथा कूड़ा फेंकने या फैलाने वाले के ऊपर अर्थदण्ड लगाए जाने की बात कही। उन्होंने जनपद पंचायत सीईओ को निर्देशित किया कि सभी ग्रामों में रोड किनारे तथा ग्राम के आसपास कचरा दिखाई ना दें। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, जनपद पंचायत से सीईओ नवीन कुमार, जिला समन्वयक श्री छोटेलाल साहू, यूनिसेफ वल्र्ड विजन से बसंत मारकंडे, ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर मेघा कुर्रे, अन्य अधिकारी कर्मचारी एवं ग्राम पंचायत सचिव सहित ग्रामवासी उपस्थित हुए।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *