डोंगरगढ़ : थाना क्षेत्र के ग्राम जामरी में 19 अगस्त पीड़िता फुल बाई सिन्हा के साथ उसी गांव के निवासी यशवंत सिन्हा के द्वारा मारपीट की गई और जिससे अभी भी महिला की हालत गंभीर है। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर डोंगरगढ़ पुलिस उनके ऊपर 151 धारा लगाकर कोर्ट भेज दिये जाने के बाद तुरंत एसडीएम कोर्ट द्वारा उन्हें जमानत देने से महिला पीड़िता अपने आप का असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पीड़िता और उनके परिवार का आरोप है कि इतनी बड़ी घटना होने के बाद 24 घंटे भी जेल में उन्हें रहना नहीं पड़ा यहां आखिर हो क्या रहा है। मामले में उचित कार्रवाई ना होता देख पीड़ित महिला ब्लॉक अध्यक्ष सुरेश सिन्हा से संपर्क कर मदद की गुहार लगाई, जिसके बाद थाना में पुनः जाकर ज्ञापन दिया गया है और अपराधी के ऊपर उचित कार्रवाई करने की मांग की गई। उचित कार्रवाई नहीं करने पर कांग्रेस पार्टी आंदोलन करने की बात कही गई। इस दौरान पीड़िता फुलबाई सिन्हा, सुरेश सिन्हा डोंगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, विधायक प्रतिनिधि दशरथ ठाकुर, दलेश्वर सिन्हा, डिगेश्वर, मुकेश कुमार, सोहन साहू, कौशलए संतराम एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।
