घर से चोने चांदी के जेवर एवं कार चोरी करने वाले 02 अन्तर्राज्यीय चोर गिरफ्तार

0 minutes, 3 seconds Read
Spread the love

राजनांदगाव : – संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक घटना 18.08.2024 को रात्रि प्रार्थी नेमकरण जंघेल पिता झल्लू, राम उम्र 42 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 03 पंडित दीनदयाल नगर चौकी चिखली जिला राजनांदगांव अपने रात्रि ड्युटी के लिए पीटीएस राजनांदगांव गया हुआ था प्रार्थी की परिजन भी राखी त्यौहार में बाहर गये हुये थे कि दिनांक 17-18.08.2024 के मध्य रात्रि करीब 02-04 बजे के मध्य अज्ञात चोर द्वारा प्रार्थी के घर के दरवाजा में लगे ताले को तोड़कर घर के अंदर रखे वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती 10500, एक होंडा कंपनी की BRIO IVJEC कार जिसका नंबर सीजी 10-एडी 2959 चाकलेटी रंग का कीमती करीबन 250000/- रूपये, आलमारी में रखे सोने के आभुषण एक नग सोने की अंगुठी कीमती 34000 रूपये, सोने की कान की बाली जोडी कीगती 35000 रूपये सोने की दो नग नाक की फुल्ली कीमती 5000 रूपये, चांदी के आभुषण चांदी का दो नग सिक्का कीमती 25000 रूपये चांदी का बिछिया जोड़ी कीमती 500 रूपये एक नग चांदी का करधन कीमती 2000 रूपये व नगदी रकम 5000 रूपये जुमला कीगती 3,46000/-रूपये को चोरी कर लिया था प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुलिस चौकी चिखली में अपराध क्रमांक 504/2024 धारा 305, 331(4) बी.एन.एस. के तहत अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के पता तलाश हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव श्री मोहित गर्ग, अति पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राहुल देव शर्मा के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेद्र नायक के पर्यवेक्षण में सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार एवं पुलिस चौकी प्रभारी उनि. नरेश बंजारे के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये माल मशरूका के संबंध में हर संभंव पतासाजी प्रारंभ की गई।

विवेचना के दौरान घटनास्थल एवं आस-पास के क्षेत्रों एवं मार्गो में लगे सीसीटीवी का निरीक्षण करने पर घटना स्थल पर मोटर सायकल पल्सर 220 सीसी बिना नंबर का मिला। पता तलाश के मुखबीर से सूचना मिला कि बागनदी के पास दो व्यक्तियो को चोरी की गई कार में देखा गया है जो कार को बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है कि सूचना पर उपरोक्त गठित टीम द्वारा बाघनदी पहुंच कर मुखबीर के बताये अनुसार आरोपी की पता तलाश कर दिनांक 23.08.2024 को बागनदी के पास घेराबंदी कर आरोपी (01) धर्मेन्द्र खोब्रागडे उर्फ धर्मा पित्ता श्री प्रकाश खोब्रागडे उम्र 26 वर्ष निवासी अष्टभुजा वार्ड थाना रामनगर, जिला चंद्रपुर महाराष्ट्र, (02) अविनाश वाडके उर्फ अवि पिता मंगलदरा वाड़के उम्र 25 वर्ष, चंद्रपुर अष्टभुजा वाड,र् थाना रामनगर जिला चंद्रपुर, महाराष्ट से गवाहो के समक्ष मेमोरेण्डम कथन लिया गया जिन्होने घटना घटित करना स्वीकार किये व आरोपी धर्मेन्द्र उर्फ धर्मा ने एक भूरे रंग के बैग से एक नग सोने की अंगुठी, एक नग वीवों कंपनी मोबाइल व एक होंडा कंपनी की BRIO IVJEC कार चाकलेटी रंग की मय चाबी पेश करने पर समक्ष गवाहन के जप्त किया गया व आरोपी अविनाश वाडके उर्फ अपि के द्वारा अपने पेंट के जेब से निकालकर पेश करने पर एक जोडी सोने की बाली व एक जोडी चांदी का बिछिया समक्ष गयाहन के जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया। आरोपियों द्वारा नगदी रकम 5000 रूपये को चोरी कर खर्च कर देना बताये। आरोपियों को आज दिनांक 23.08.2024 को गिरफ्तार कर ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में पुलिस चौकी चिखली प्रभारी उनि. नरेश बंजारे, उनि. इब्राहीम खान, म.प्र.आर वंदना पटले, आर. मनोज जैन एवं सायबर सेल से सायबर प्रभारी निरीक्षक विनय पम्मार, प्र0आर. अनित शुक्ला, आर0 मनीष वर्मा, अविनाश झा, हरिश ठाकुर का विशेष योगदान रहा है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *