राजनांदगाँव – शासन प्रशासन अगर समय रहते उचित न्याय नहीं दिला पाता और प्रशासन शासन के दबाव के कारण लापरवाही करते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों एवं पूंजीपतियों एवं दबंग लोगों के दबाव में फ्री फेयर एवं ट्रांसपिरेन्ट न्याय नहीं दिला पाता है ? क्योंकि शासन के साथ प्रशासन मिला होता है ऐसा ही हुआ है विद्या सांगोड़े और संजीवनी हॉस्पिटल चिखली संस्कार धानी राजनांदगांव में उसी वार्ड में कोंग्रेस की महापौर हेमा देशमुख एवं विधायक डॉ रमन सिंह सांसद संतोष पांडे भारतीय जनता पार्टी डबल इंजन की सरकार में पिछले 10 माह से पीडिता जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है और इसी तरह का एक और मामला है रिया मेश्राम और सेंट्रल इंडिया कॉलेज आफ नर्सिंग देवादा जिसकी शिकायत लिखित में बसपा जिला अध्यक्ष एवं पीड़ित रिया मेश्राम एवम उनके पलकों के द्वारा कलेक्टर महोदय राजनांदगांव को दिया गया था जिसकी अभी तक कोई जांच नहीं आई है और पिछले दो माह से बसपा एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा विद्या सांगोड़े और संजीवनी हॉस्पिटल चिकली राजनंदगांव के खिलाफ लगातार आवाज उठा रहे हैं लेकिन इस केस पर भी महापौर विधायक सांसद मोन साधे हुए हैं और अनदेखा करते हुए कोई जानकारी नहीं है ऐसा बयान महापौर हेमा देशमुख पहले दे चुकी हैं और कुछ दिन पूर्ण सांसद संतोष पांडे भी दिए हैं दो महा होने वाला है राजधानी रायपुर से राज्य लेवल की जांच कमेटी तैयार हुई जिसकी अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं आया है ऐसी स्थितियों के कारण ही पेंड्री हॉस्पिटल की डॉक्टर एवं फोर्थ ईयर की छात्रा कैसर गोधरा जयपुर राजिस्थान की पेटी के साथ हुआ है ऐसी आशंका लग रही है जैसे ही शंका होने की बात मृतिका के परिवार जाहिर की है बसपा उक्त घटना की सीबीआई जांच होने की मांग करती है और अगर विद्या सांगोड़े एवं रिया मिश्राम के साथ इस तरह की घटना होती है तो उसका जिम्मेदार कौन होगा ? शासन’ प्रशासन’ सांसद’ विधायक’ महापौर संजीवनी हॉस्पिटल चिकली या सेंटर इंडिया नर्सिंग कॉलेज देवादा साथ ही मत्स्य विभाग में जो कार्रवाई हुई है और भ्रष्टाचार का आरोपी दलित महिला गीतांजलि गजभिए को उसका अपराधी बनाकर उसकी गिरफ्तार किया गया है इस मामले की भी उच्च स्तरीय सीबीआई जांच हो और इसमें कई शासन प्रशासन के लोगों के साथ-साथ कई मंत्रियों के हाथ होंगे उन पर भी इस तरह की कार्रवाई हो क्योंकि यह मामला सवा दो करोड़ का नहीं लगभग 20 से 22 करोड़ का है इस मामले में शासन प्रशासन और मंत्रिमंडल के भी कई लोग जिम्मेदार होंगे अगर डबल इंजन की सरकार इसकी सीबीआई जांच करती है तो बड़े-बड़े धन्ना सेठ और दबंगो के नाम सामने नजर आएंगे