*शहरी सरकार के जन समस्या निवारण शिविर में अपनी समस्या का समाधान के लिए आवेदन प्रस्तुत करें – शिव वर्मा*

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

*राजनंदगांव।* नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष शिव वर्मा ने बताया कि नगर निगम द्वारा शहरी सरकार के जन समस्या निवारण शिविर आयोजित कर लोगों की समस्या प्राप्त कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार एवं नगरी प्रशासन विभाग द्वारा शहरी क्षेत्र मे शहरी सरकार के द्वारा लोगों की समस्या जानना आवेदन प्राप्त कर उसका निराकरण यदि आवेदक का आवेदन स्थल में निराकरण करने के लायक हो तो स्थल पर ही निराकरण किया जाए। शहरी सरकार के द्वारा शिविर 26 जुलाई से 10 अगस्त तक अलग-अलग वार्डों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में निगम के अधिकारी कर्मचारी सुबह 10:00 बजे से 3:00 तक लगातार लोगों का आवेदन प्राप्त कर रहे हैं । शिविर में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड अपडेट करना, आयुष्मान कार्ड बनाना, नया राशन कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करना, राशन कार्ड में नाम जुड़वाना, नाम कटवाना तथा टूटी सुधार, लोक निर्माण विभाग के द्वारा आवेदन प्राप्त करना, प्रधानमंत्री आवास का आवेदन प्राप्त करना, किराएदारों के लिए भी प्रधानमंत्री आवास उपलब्ध कराना, राजस्व विभाग के अंतर्गत टैक्स जमा करना, सुकन्या योजना जिसके अंतर्गत 5 वर्ष से ऊपर 10 वर्ष से नीचे बालिका इस योजना का लाभ ले सकते हैं। निराश्रित पेंशन, राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, श्रमिक कार्ड बनवाना, स्व निधि योजना के अंतर्गत मुद्रा लोन प्राप्त करना, नल कनेक्शन आवेदन प्राप्त करना। जैसे छोटे-छोटे कार्य सीधे जनता से जुड़ा हुआ होता है। तथा सरकार की बहुत सारी योजना जो जनता तक नहीं पहुंच पाती तथा इसका लाभ जनता को नहीं हो पता। इस सब बात को लेकर प्रदेश सरकार तथा नगरी निकाय शहरी सरकार को योजना का लाभ उन तक पहुंचे इसके लिए शहर के सभी वार्डों में अलग-अलग दिन में शिविर लगाकर सरकार की योजना को जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
श्री वर्मा आगे ने कहा कि शहरी सरकार के द्वारा 15 दिनों तक शिविर के माध्यम से सरकार की योजना को आम आदमी तक पहुंचाने शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सभी वार्ड के नागरिकों से अनुरोध है कि शिविर में पहुंच कर शिविर का लाभ उठाएं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *