*लालबाग थाना अब होगा हरा बाग*

0 minutes, 0 seconds Read
Spread the love

*➡️ टीआई नवरत्न कश्यप सहित अमला ने रोपे पेड़ इंस्टिट्यूट के छात्र छात्राओं ने भी निभाई सहभागिता*

*राजनांदगांव ।* शहर स्थित लालबाग ग्रामीण थाना अब हरा बाग हो जाएगा। हरिहर राजनंदगांव और हरिहर छत्तीसगढ़ को साकार करने की कड़ी में लालबाग थाना परिसर में थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप सहित स्टाफ और इंस्टिट्यूट के छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से थाना परिसर में वृक्षारोपण किया। फूलदार और फलदार तथा छायादार पौधों का रोपण करते हुए वृक्षों के सुरक्षा का संकल्प लिया। रोपे गए पेड़ पौधों की सुरक्षा पर अच्छी तरह ध्यान दिया गया तो निश्चित रूप से एक वर्ष में लालबाग थाना हरा बाग के रूप में दिखाई देगा।
वृक्षारोपण के दौरान थाना प्रभारी श्री कश्यप ने कहा कि हरे भरे वृक्ष धरती माता का श्रृंगार होते हैं। इन वृक्षों की शरण में आकर मनुष्य पशु पक्षी सहित तमाम तरह के जीव जंतु सुख पाते हैं। इसीलिए वृक्षारोपण को महान कार्य कहा गया है। इसकी महत्ता शास्त्रों में भी मिलती है। पेड़ की छाया में आप हम और आम आदमी विश्राम करते हैं। पशु पक्षी इनकी छांव में आकर थकान मिटाते और सुख पाते हैं। थाना प्रभारी श्री कश्यप ने इंस्टीट्यूट के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर थाना के सभी स्टाफ और इंस्टीट्यूट की छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *