राजनंदगांव:- डोगरगांव में कृमि दिवस मनाया गया। जिसके अंतर्गत आंगनबाड़ी, स्कूल के बच्चे 1 वर्ष से 19 वर्ष तक को कृमि की एक गोली खिलाया गया। कृमि दिवस पर गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल डोगरगांव में मितानिनो ने बच्चों को कृमि की एक गोली खिलाई. जिससे बच्चों में कुपोषण और खून की कमी दूर होगी । नीलिमा सिन्हा ने बताया कि कृमि से बच्चों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.कृमि पोषक तत्वों के अवशोषण से अवरोध पैदा करते है, जिसके कारण एनीमिया, कुपोषण मानसिक एवं शरीरिक विकास मे बाधक होते हैं। इस कारण बार-बार बीमार पड़ने से शिक्षा भी प्रभावित होता है। उन्होंने कहा कि कृमि मुक्ति से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि, स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार एनीमिया में कमी,सीखने की क्षमता एवं कार्य करने की क्षमता में वृद्धि होती है। मितानान लक्ष्मी मानिकपुरी भी उपस्थिति थी |
