राजनांदगांव 01 सितम्बर 2024 – छुरिया विकासखंड जिला राजनांदगांव के अंर्तगत ग्राम भोलापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन स्वीकृत होने के पशचात भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मानव संसाधन पद सेटअप की स्वीकृति प्राप्त नहीं हुई है । भोलापुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की मांग को लेकर आज भोलापुर के ग्रामीणों ने भाजपा के वरिष्ठ नेता एमडी ठाकुर उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति मोर्चा रायपुर व जिला भाजपा के उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद डडसेना के अगवाई मे ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री व विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से मुलाकात किया । ग्रामीणों की मांग व आवेदन को गंभीरता पूर्वक पढने व देखने के बाद सचिव परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य विभाग को पत्र लिकर भोलापुर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्वीकृति दिलाने की बात कही ।
भोलापुर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्वीकृति एवं मानव संसाधन पद सेटअप की मांग करने वालों में हेमलाल साहू ( अध्यक्ष ग्राम विकास समिति भोलापुर) रूखम प्रसाद पांडे ( सरपंच ग्राम पंचायत भोलापुर ) शिशुपाल साहू (अध्यक्ष शाला विकास प्रबंधन समिति भोलापुर ) भोजेश चतुर्वेदी ( सचिव ग्राम विकास समिति भोलापुर ) दुकालू राम साहू (कोषाध्यक्ष ग्राम विकास समिति भोलापुर ) नोहरदास साहू (सह सचिव ग्राम विकास समिति भोलापुर) पंचराम साहू ,लखनलाल साहू मोनू गुप्ता आदि उपस्थित थे ।
