राजनांदगाँव :-आक्रोषित खैरझिटी के ग्रामीणों ने आज विधानसभा अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाक़ात कर कांग्रेसी सरपंच व सचिव के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सरपंच सचिव पर कार्यवाही कर बर्खास्त करने की मांग किया है। ग्रामीणों का आरोप है की सरपंच और सचिव मनमानी तरिके व बिना किसी से पूछे कार्य करता है। गौठान की दलदली हटाने सांसद ने राशि दिए थे। उनको भी बंदरबाट कर कार्य किया है जो अभी भी जस का तस है। गाँव के सभी निर्माण कार्यों में गलत निर्माण कार्य हुवा है। ग्राम बैठक में ग्रामीणों ने सरपंच और सचिव पर यह भी आरोप लगाया है की बिना गाँव बैठक लिए सरपंच और सचिव ने सोलर प्लांट के लिए एनवोसी दे दिया। सचिव का कहना है की ग्राम सभा में मांग पत्र भी प्रस्ताव हुवा है। जबकि उस मांग पत्र को प्लांट वाले ठुकरा रहे है पत्र में प्लान का हस्ताक्षर भी नही है जो किसी प्रकार की पकड़ नही बन रही है। और अभी अन्य आरोप लगाए है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुवे कलेक्टर को जाँच कराने अधिकारी भेजने निर्देश दिए है। इस दौरान ग्राम पटेल मानदास साहू , सुरेश विश्वकर्मा , पुरषोत्तम साहू , तिलेश्वर सिन्हा , नेमु वर्मा , घनश्याम पटेल , नेतराम सिन्हा , खिलेश्वर पटेल , रमेश सिन्हा , लीलाधर देवांगन , टेकु सिन्हा सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
