राजनांदगाँव :- डोगरगढ़ ब्लॉक के वनांचल ग्राम घोटिया के पूर्व डोंगरगढ़ तहसील आदिवासी समाज के अध्यक्ष पूर्व जनपद प्रतिनिधि नेता जी के नाम से प्रसिद्ध लक्ष्मण उइके के निधन 29 ,30 अगस्त को रात्रि में राजनांदगांव पेण्डरी अस्पताल पर तबीयत अचानक अधिक बिगड़ी और उनका स्वर्गवास हो गया इस इस घटना की जानकारी होते ही पूरे क्षेत्र में दुःख की लहर दौड़ गई डोगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ने स्वर्गीय लक्ष्मण उइके के योगदान को याद करते हुए कहा है कि छोटे से गांव वनांचल अंतिम छोर में बसे घोटिया के होने के बावजूद पूरे डोगरगढ़ ब्लॉक के आदिवासी समाज को एक सूत्र में बांधने और समाज के साथ-साथ ढारा क्षेत्र घोटिया क्षेत्र के किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए किये गए उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा जिसको श्रद्धांजलि देने समाज के सभी क्षेत्र के पदाधिकारी उपस्थित हुए इसी कड़ी में श्रद्धांजलि देने एवं उनके परिवार मुलाकात करने डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, पूर्व मंत्री धनेश पाटीला पहुंचे और उनके उनके बेटे संजय उइके ,दुलै,डोगैन्द को इस दुःख की घड़ी में ढांढस बंधाया उनके साथ उपस्थित थे डोगरगढ़ ग्रामीण ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश सिन्हा ,दानि ठाकुर पहुंचे भग्गू ठाकुर, दिनेश मंडावी, लखनू उइके, नरेंद्र ठाकुर ,नरोत्तम नेटि,गोकुल वर्मा, बिसनाथ कंवर, ईश्वर उईके, भागचंद उईके एवं सामाजिक जन और ग्रामीण जन उपस्थित थे ।
