थाना डोंगरगांव पुलिस एवं सायबर सेल के संयुक्त टीम के तत्परता से घटना के 05 घण्टों के अंदर सुलझाया गया अपहरण की केश
घटना मे प्रयुक्त चाकु एवं एक वाहन क्रमांक वाहन क्र0 CG19BS2287 को किया जप्त
अपहरण कर लेन देन के पैसों को वापस लेना था उद्देशय
घटना के चश्मदीद गवाह व प्रार्थी अमित गोंड़ द्वारा फरहद चौंक तक किया था पीछा
अपहरण के पांचो आरोपीयों को किया गया गिर0 , भेजा गया जेल
डोंगरगांव – दिनांक 03.09.2024 को पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री मोहित गर्ग के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहुल देव शर्मा तथा पुलिस अनु0 अधि0 डोंगरगांव, श्री दिलीप सिंह सिसोदिया राजनादगांव के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी डोंगरगांव ,निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार के नेतृत्व मे थाना डोंगरगांव क्षेत्र मे चोरी , लुट , अवैध शराब बिक्री ,अपहरण के मामलों व संवेदनशील मामलो के गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है । दिनांक 01.09.24 को आरी निवासी अमित के लिखित आवेदन पर उनके भाई को 05 अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा ग्राम अमलीडीह एबीस फैक्ट्री के पास , से सुभाष गोंड़ को गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दिये एवं मारपीट करते हुये एक व्यक्ति अपने पास रखे चाकु से डरा धमका कर बोलेरो वाहन क्रमांक CG19BS2287 में मारपीट करते हुये जबरदस्ती वाहन के अंदर डालकर राजनांदगांव की ओर भाग गये , कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया है । प्रकरण के गंभीरता को देखते हुये त्वरित कार्यवाही करते हुये , अपहृता के मोबाईल नंबर का लोकेशन सायबर सेल राजनांदगांव से प्राप्त कर , थाना डोगरगांव पुलिस एवं सायबर सेल के साथ संयुक्त टीम गठित कर प्राप्त लोकेशन (जिला कांकेर ) के ग्राम भेजा के चौंक जंगल के पास पहूंच कर बारीकी से पता तलाश करने पर एक बोलेरो वाहन क्र0 CG19BS2287 मे 05 व्यक्ति एवं अपहृता सुभाष की पहचान हुआ 05 व्यक्तियों को अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करने पर पांचों एक राय होकर पैसों के लेन – देन के संबंध मे , दिनांक 01.09.2024 के करीबन 14.30 बजे अमलीडीह एबीस फैक्ट्री के सामने अपहृत सुभाष को अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर , चाकु की नोक पर डरा धमका कर मारपीट कर जबरदस्ती वाहन बोलेरो मे डालकर अपहरण कर ग्राम भेजा , कांकेर मे लाना जुर्म स्वीकार करने से आरोपीयों के कब्जे से एक नग चाकु , एवं एक वाहन वाहन क्र0 CG19BS2287 जप्त कर आरोपीगणों 1- अनितराम गोटा पिता दुकाल राम गोटा , जाति – गोंड़ , उम्र – 35 साल, पता- शीतला पारा , वार्ड नं0 01 , ग्राम भेजा , थाना – कोरर , जिला उत्तर बस्तर कांकेर , 2- सतीश कोसमा पिता – श्यामसुंदर कोसमा ऊर्फ छोटू , जाति – हल्बा , उम्र – 30 साल पता – मंडल पारा , वार्ड नं0 03 , ग्राम तरहूल , थाना भानुप्रतापपुर , जिला उत्तर बस्तर कांकेर , 3- जीतूराम उसेंडी पिता रामसिंग उसेंडी ,जाति- गोंड़ , उम्र – 28 साल, पता – मंडल पारा , वार्ड नं0 03 , ग्राम तरहूल , थाना भानुप्रतापपुर , जिला उत्तर बस्तर कांकेर ,छ0ग0 4- सनीत कुमार यादव पिता – श्री शिवप्रसाद यादव , जाति- राउत , उम्र- 23 साल, पता – मंडल पारा , वार्ड नं0 02 , ग्राम तरहूल , थाना भानुप्रतापपुर , जिला उत्तर बस्तर कांकेर ,छ0ग0, 5- रमेश कुमार यादव पिता बलीराम यादव , उम्र – 34 साल पता – जामनगर पारा , वार्ड नं0 12 , ग्राम कालागांव , थाना कच्चे , उत्तर बस्तर कांकेर , छ0ग0 , को प्रकरण मे गिर0 की कानूनी मंशा से अवगत कराकर दिनांक 02.09.2024 को गिरफ्तार कर आज दिनांक 03.09.2024 को ज्युडिशियल रिमांड पर पेश किया गया है । थाना डोंगरगांव स्टॉफ सउनि देवकुमार रावटे ,प्र0आर भुपेन्द्र कौंचे , आरक्षक कौशल सुधाकर , एवं सायबर सेल निरी0 विजय पम्मार , सउनि सुमन कुमार कर्ष , आर0 प्रवेश वर्मा , मनीष वर्मा , राजनांदगांव के संयुक्त टीम की कार्यवाही सराहनीय है ।